IPL auction 2018: Over the years, the Royal Challengers Bangalore have looked by far the best side on paper. They have had names like Virat Kohli, Chris Gayle, AB de Villiers and yet, somehow they have failed to lift the Indian Premier League Trophy. In IPL auction 2018, Royal Challengers Bangalore entered with an aim of putting together a team that could take them closer to the IPL trophy. They had retained Virat Kohli, AB de Villiers and Sarfaraz Khan earlier this month.
आरसीबी के पास पिछले सीजन में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी थे लेकिन फिर भी टीम प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को हासिल करने में नाकाम रही थी। टीम ने 4 जनवरी को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और सरफराज खान को पहले ही रिटेन कर लिया था।,,नीलामी में आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मॅक्युलम पर बोली लगाकर अपना खाता खोला। मैक्कलम के बाद आरसीबी ने तीन ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिनमें क्रिस वॉक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोमे और मोइन अली शामिल हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया उन्हें भी आरसीबी अच्छी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।